खेती में मशीनीकरण और स्मार्ट टेक्नॉलोजी को बढ़ावा देने के स्वराज ने एक नया Swaraj Harvester 8200 लॉन्च किया है जो E टेक्नॉलोजी से लैस है. इस इंटेलीजेंट हार्वेस्टर से किसानों को कटाई के काम में कम मेहनत और कम खर्च लगेगा जिससे उनकी आय बढ़ सकती है. कंपनी का दावा है कि ये हार्वेस्टर फार्म एंड मशीनरी में सबसे लेटेस्ट है और इंडिया में इससे स्मार्ट और मल्टी टास्किंग हार्वेस्टर और कोई नहीं है. डिटेल में जानिए इसके फीचर्स, इससे क्या क्या काम हो सकते हैं और कितनी है इसकी कीमत?
Swaraj Harvester 8200 के फीचर्स
1. सबसे पहली इसकी खूबी है कि ये सबसे ज्यादा और तेजी से कटाई करने में सक्षम है. इसे कटाई करने के लिए नई टेक्नॉलोजी से बनाया है जिससे कम समय में ज्यादा कटाई कर सके.
2. हार्वेस्टर को बनाने में E टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इस मशीन को यूज करते वक्त समय की सही जानकारी मिलेगी जिसमें लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर है जिससे हार्वेस्टर के मालिक को पता चल जायेगा कि किस हार्वेस्टर कहां काम कर रहा है, कितना काम किया ये सब पता चल जायेगा.
3. लोकेशन ट्रैकिंग के अलावा इसमें कमर्शियल एक्टिविटी जैसे कितने एकड़ की कटाई की गई, सड़क पर कितना चला, फ्यूल कितना खर्च किया ये सब जानकारी भी मिलेगी.
4. स्वराज 8200 व्हील हार्वेस्टर बेहद लेटेस्ट होने के साथ मजबूत इंजन से लैस है, इसमें टर्बोचार्ज्ड,इंटरकूल्ड TREM IV इंजन है जिससे इसकी कटाई की क्षमता बढ़ जाती है जो इसको और पावरफुल बनाता है.
5. हार्वेस्टर की सर्विस कब होनी है, उसके इंजन की परफॉर्मेंस कैसी चल रही है और कहीं इंजन में कोई दिक्कत तो नहीं इसके लिए मोबाइल पर अलर्ट आते हैं और हार्वेस्टर में भी इंडिकेटर आ जाता है.
6. कई घंटे हार्वेस्टर चलाते वक्त ड्राइवर को कोई परेशानी ना आये इसका ख्याल रखते हुए डिजायन किया गया है. ड्राइवर कंफर्ट के लिए इसमें ड्राइवर के बैठने की जगह पर काफी स्पेस है. इसमें टिल्ट स्टेयरिंग है और कंफर्टेबल फुट पेडल भी दिया है.
7. इसे एप के माध्यम से फोन से भी कनेक्ट किया गया है जिससे आप हार्वेस्टर से जुड़ी जानकारी एक रिलेशनशिप मैनेजर से ले सकते हैं. साथ ही इसके एप में वीडियो कॉल की भी सुविधा है जिससे अगर हार्वेस्टर में कुछ परेशानी आये तो उसे वीडियो क़ल पर दिखाते हुई रिलेशनशिप मैनेजर से समाधान पूछ सकते हैं.
8. इसकी बॉडी को ऐसे बनाया है जिससे ये जल्दी खराब ना हो. इस पर बेस्ट क्वालिटी का पेंट किया गया है साथ ही अंडरबॉडी शॉफ्ट और पुली पर भी पेंट किया गया है ताकि वो जंग और बाकी गंदगी से खराब ना हो.
9. ये मजबूत होने के साथ टिकाऊ भी है और इसका लो मेंटेनेंस है जिससे किसानों को कटाई करने में कम लागत लगेगी और ज्यादा फायदा होगा.
10. Swaraj Harvester 8200 एक नई तकनीक वाला हार्वेस्टर है जो किसानों के काम को आसान करेगा और साथ ही किसानों को टेक्नॉलोजी से भी कनेक्ट करेगा.